इंग्लैंड की जबरदस्त गेंदबाजी से भारतीय टीम की करारी हार

England v India - 2nd Royal London Series One Day International
England v India - 2nd Royal London Series One Day International

इंग्लैंड (England) ने भारत (India) को दूसरे वनडे मुकाबले में 100 रनों से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 49 ओवर में 246 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम 38.5 ओवर में 146 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए रीस टॉपली ने 24 रन देकर 6 विकेट झटके।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने सधी हुई शुरुआत की। जेसन रॉय और बेयरस्टो ने 41 रन जोड़े। रॉय को 23 के निजी स्कोर पर पांड्या ने आउट कर साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने बेयरस्टो को 38 रन पर चलता किया। जो रूट को भी चहल ने 11 रन पर आउट कर दिया। वह यहीं नहीं रुके और बेन स्टोक्स को भी 21 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। जोस बटलर 4 रन बनाकर शमी का शिकार हुए। इस तरह इंग्लैंड के विकेट लगातार गिर रहे थे। लिविंगस्टोन (33) के आउट होने पर स्थिति खराब हो गई और स्कोर 148/6 हो गया। यहाँ से मोईन अली और डेविड विली ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी की और स्कोर 200 के पार पहुँचाया। मोईन अली 47 रन बनाकर चहल का शिकार बने। उनके बाद विली भी 41 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए। इस तरह इंग्लैंड की टीम 49 ओवर में 246 पर सिमट गई। चहल ने 47 रन देकर 4 विकेट झटके। बुमराह और पांड्या को 2-2 विकेट मिले।

जवाब में खेलते हुए भारत की खराब शुरुआत रही। रोहित शर्मा 0 और शिखर धवन 9 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद ऋषभ पन्त भी खाता खोले बगैर आउट हो गए। विराट कोहली कुछ देर टिके लेकिन वह भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे और 27 रन पर चलते बने। इसी तरह हार्दिक पांड्या भी 29 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा और शमी ने भी क्रमशः 29 और 23 रन बनाए और टीम इंडिया 146 पर आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए टॉपली ने 6 विकेट झटके। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अंतिम मैच में निर्णय होगा।

Quick Links