भारतीय टीम (Indian Team) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में भी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने मजबूत इंग्लिश बल्लेबाजी को बांधकर रखा और बड़ा स्कोर करने से रोक दिया। इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए 49 ओवर में 246 रन बनाकर आउट हो गई।
भारत के लिए युजवेन्द्र चहल ने तगड़ी गेंदबाजी और इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इंग्लिश बल्लेबाजों ने तेज खेलने के प्रयास में अपने विकेट गंवाए। भारतीय टीम की गेंदबाजी और चहल के प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(युजवेंद्र चहल का उत्कृष्ट स्पेल)
(युजवेंद्र चहल का बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन)
(चयनकर्ताओं ने चहल को टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम से बाहर कर दिया था)
(इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने खुद को अच्छी तरह लागू नहीं किया, विकेट बैटिंग के लिए अच्छा था, चहल और कम्पनी ने अच्छी गेंदबाजी की)
(और वे कहते हैं कि इंग्लैंड की वनडे में 400 रन बनाने की आदत है)
(इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बुमराह के सवालों की तैयारी की थी लेकिन उनको सवालों में चहल का सामना करना पड़ा)