इंग्लैंड (England) के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम (Indian Team) का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। भारतीय टीम ने दूसरे मैच में 49 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज भी अपने नाम कर ली है। अब सिर्फ तीसरा मैच बचा है। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन कार्य किया और इंग्लैंड को 121 रनों के कुल स्कोर पर समेट दिया।
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने नई गेंद से धाकड़ काम करते हुए 2 विकेट जल्दी झटके। इसके बाद भी उनको एक और विकेट मिला। 15 रन देकर 3 विकेट लेने पर भुवनेश्वर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनको लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ आई।
(क्या भुवी की टेस्ट क्रिकेट में वापसी की कोई संभावना है, अगर हाँ तो कैसे)
(जब कोई भुवी को फिटनेस के बारे में पूछता है)
(अगर भुवी होते तो भारत पांचवां टेस्ट जीत जाता)
(भुवनेश्वर कुमार ने पूरे चार ओवर नहीं डाले और मैन ऑफ़ द मैच बने, यह प्रभाव कहलाता है)
(भुवी के लिए मेरा प्यार आज थोड़ा और बढ़ गया)
(आशा है कि इन ग्यारह को वर्ल्ड कप तक चोट न आए खासकर भुवी और पांड्या को)
(भुवी को रन अप पर जाते देखकर इंग्लैंड के बल्लेबाज)
(भुवी भारत के बेस्ट स्विंग गेंदबाज हैं )
(भुवी और हार्दिक को टेस्ट में वापस आना चाहिए)