भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी से भारत की सीरीज में जीत को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ

England v India - 2nd Vitality IT20
England v India - 2nd Vitality IT20

इंग्लैंड (England) के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम (Indian Team) का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। भारतीय टीम ने दूसरे मैच में 49 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज भी अपने नाम कर ली है। अब सिर्फ तीसरा मैच बचा है। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन कार्य किया और इंग्लैंड को 121 रनों के कुल स्कोर पर समेट दिया।

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने नई गेंद से धाकड़ काम करते हुए 2 विकेट जल्दी झटके। इसके बाद भी उनको एक और विकेट मिला। 15 रन देकर 3 विकेट लेने पर भुवनेश्वर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनको लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ आई।

Is there any opportunity for Bhuvi to back in test cricket? If yes, then how? If he's 100% fit now?@Fancricket12#CricketTwitter

(क्या भुवी की टेस्ट क्रिकेट में वापसी की कोई संभावना है, अगर हाँ तो कैसे)

When someone asks Bhuvi about his fitness these days 😅 https://t.co/kmK1PgtSDc

(जब कोई भुवी को फिटनेस के बारे में पूछता है)

@CricCrazyJohns India would have won 5th Test match if Bhuvi was there

(अगर भुवी होते तो भारत पांचवां टेस्ट जीत जाता)

Bhuvneshwar Kumar didn't even bowl his four over got Man of the Match. That's called impact3-0-15-3Hardik in last game, now Bhuvi#ENGvIND #INDvENG https://t.co/0OnV3bO468

(भुवनेश्वर कुमार ने पूरे चार ओवर नहीं डाले और मैन ऑफ़ द मैच बने, यह प्रभाव कहलाता है)

My love for Bhuvi just grows a little more every day🥺❤️

(भुवी के लिए मेरा प्यार आज थोड़ा और बढ़ गया)

Hope no injuries for the current 11 till end of Worldcup especially Bhuvi and Hardik #INDvsENG #RohitSharma𓃵 #captaincy

(आशा है कि इन ग्यारह को वर्ल्ड कप तक चोट न आए खासकर भुवी और पांड्या को)

England batsman when they see Bhuvi marking his run-up. @WasimJaffer14 @sagarcasm https://t.co/HEgOjQvima

(भुवी को रन अप पर जाते देखकर इंग्लैंड के बल्लेबाज)

Bhuvi is India best swing bowler. That's the tweet. #ENGvIND

(भुवी भारत के बेस्ट स्विंग गेंदबाज हैं )

Bhuvi & Hardik should be back in Tests 👀

(भुवी और हार्दिक को टेस्ट में वापस आना चाहिए)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment