दीपक हूडा सहित 4 भारतीय खिलाड़ी बाहर, इंग्लैंड करेगी पहले फील्डिंग

इंग्लैंड की टीम के लिए यह मुकाबला काफी मायने रखता है
इंग्लैंड की टीम के लिए यह मुकाबला काफी मायने रखता है

भारत (India) के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड (England) के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। इंग्लैंड के लिए रिचर्ड ग्लीसन इस मैच से डेब्यू कर रहे हैं। बटलर ने कहा कि यह वापसी करने का शानदार मौका है, उम्मीद है कि आज हम और मजबूती से वापसी करेंगे। यह शानदार मैदान है, भारत को यहां भी काफी समर्थन मिलता है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करते। अच्छी पिच लगती है, इसका इस्तेमाल पहले भी ब्लास्ट गेम के लिए किया जा चुका है। हमें बस तेजी से एडजस्ट करने और अपने खेल को अनुकूलित करने की जरूरत है। हमारे पास चार बदलाव हैं। कोहली, जडेजा, बुमराह वापस आ गए हैं, और हमारे पास एक और बदलाव है। ये लोग बेहतरीन टीम में से एक हैं। हम साउथैम्पटन में अपने खेल का समर्थन करना चाहते हैं। हम निडर होना चाहते हैं, लेकिन हमें स्थिति के अनुसार खेलना होगा।

भारतीय टीम के लिए पिछले मैच में तेजी से खेलने वाले दीपक हूडा को बाहर किया गया है। उनके अलावा अर्शदीप सिंह, इशान किशन और अक्षर पटेल बाहर हैं। विराट कोहली, ऋषभ पंत, जडेजा, बुमराह आए हैं।

टीमें

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान)), डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम करन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन, मैथ्यू पार्किंसन।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (कीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविन्द्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

Quick Links

Edited by Naveen Sharma