#2 दिलीप वेंगसरकर (126*), 1986
लॉर्ड्स के मैदान पर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कामयाबी पाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने 1986 में भारत की लॉर्ड्स में पहली टेस्ट जीत पर अहम भूमिका अदा की थी। इस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 294 रन पर सिमट गयी थी। जवाब में भारतीय टीम एक समय 90 रन पर अपने दो विकेट गंवा चुकी थी और क्रीज पर अमरनाथ का साथ निभाने वेंगसरकर आये। भारत ने अपनी पहली पारी में 341 रन बनाये और इसमें वेंगसरकर की शानदार पारी का अहम योगदान रहा।
उन्होंने 213 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों की मदद से नाबाद 126 रन बनाये। वेंगसरकर की इस पारी की मदद से भारत ने पहली पारी में बढ़त हासिल की और इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 180 रन पर ढेर हो गयी तथा भारत को जीत के लिए 134 रन का टारगेट मिला। इस लक्ष्य को भारत ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और इस ऐतिहासिक मैदान पर पहली टेस्ट जीत दर्ज की।
#1 सौरव गांगुली (131), 1996
भारतीय टीम के 1996 इंग्लैंड दौरे पर टीम को पहले मैच में 8 विकेट से हार मिली थी। ऐसे में टीम के लिए लॉर्ड्स में होने वाला अगला टेस्ट आसान नहीं था। भारत ने इस मैच में सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया। गांगुली ने अपनी डेब्यू पारी में ही धमाल मचाते हुए एक यादगार शतक लगाया और अपने डेब्यू को खास बनाया। भारत की पहली पारी में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये गांगुली ने 301 गेंदों पर 20 चौकों की मदद से 131 रन की लाजवाब पारी खेली।