भारत (Indian Cricket Team) और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच मैच टेस्ट सीरीज (ENG vs IND) का पहला टेस्ट मैच टेस्ट मैच में खेला गया था दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा लेकिन मैच के आखिरी दिन बारिश की वजह से बिना किसी नतीजे के ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मैच के आखिरी दिन भारत की पकड़ मजबूत थी और उसे 157 रन की जरूरत थी तथा नौ विकेट शेष थे। ऐसे में अगर बारिश ना होती तो भारत के जीतने की संभावना ज्यादा थी। हालांकि अब नॉटिंघम टेस्ट के बाद दोनों ही टीमों की नजरें कल से शुरू होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट पर होंगी।
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए दोनों ही टीमों में कुछ बदलाव हमें देखने को मिल सकते हैं। इनमें से कुछ बदलाव चोट की वजह से तथा कुछ बदलाव खराब प्रदर्शन की वजह से भी हो सकते हैं। भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर का हैमस्ट्रिंग की वजह से बाहर होना एक बड़ा झटका है। इसकव अलावा कुछ अन्य बदलव भी भारत को जरूर करने चाहिए। इंग्लैंड की टीम में भी चोट की समस्याएं हैं और उनके प्लेइंग XI में चोटिल खिलाड़ियों तथा खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की वजह से कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 बदलाव की बात करने जा रहे हैं, जो भारतीय टीम को लॉर्ड्स में करने चाहिए।
3 अहम बदलाव जो भारतीय टीम को लॉर्ड्स टेस्ट में करने चाहिए
#1 मोहम्मद सिराज की जगह इशांत शर्मा
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज ने अभी तक जितने भी मैच खेलने हैं, उसमें जबरदस्त गेंदबाजी की है। सिराज ने सभी को प्रभावित किया है और इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले मैच में भी इशांत शर्मा के चोटिल होने के कारण सिराज को मौका मिला था। हालांकि इशांत शर्मा की फिट होने की स्थ्तिति में उन्हें अपने अनुभव तथा लॉर्ड्स में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर मौका मिलना चाहिए। इशांत को लॉर्ड्स में खेलने का काफी अनुभव है और 2014 में उनके शानदार स्पेल को आज भी कोई नहीं भूला होगा। ऐसे में अगर इशांत फिट होते हैं तो उन्हें सिराज की जगह खिलाया जाना चाहिए।
#2 शार्दुल ठाकुर की जगह रविचंद्रन अश्विन
इस बदलाव के लिए कप्तान विराट कोहली को शायद ज्यादा ना सोचना पड़े। शार्दुल हैमस्ट्रिंग के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं और ऐसे में टीम मैनेजमेंट को अश्विन को उनके अनुभव तथा ऑलराउंड काबिलियत की वजह से मौका देना चाहिए। भारत के पास शार्दुल की जगह अन्य तेज गेंदबाजों को भी खिलाने का विकल्प है लेकिन उनमें से किसी के पास भी अश्विन की तरह बल्लेबाजी की काबिलियत नहीं है। बल्लेबाजी में गहराई तथा गेंदबाजी में विविधता के लिए अश्विन को मौका दिया जाना चाहिए।
#3 अजिंक्य रहाणे की जगह हनुमा विहारी
अजिंक्य रहाणे का नाम इस लिस्ट में देखकर आप लोगों को हैरानी हो सकती है लेकिन रहाणे के हालिया फॉर्म को देखते हुए उनकी जगह हनुमा विहारी को आजमाना गलत नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट को छोड़कर रहाणे का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और इस सीरीज के पहले टेस्ट में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। विहारी ने हाल ही में काउंटी क्रिकेट भी खेला है और वह काफी समय से इंग्लैंड में ही हैं। ऐसे में उनको यहाँ की परिस्थितियों का पूरी तरह से अंदाजा है। रहाणे की खराब फॉर्म के कारण अब टीम मैनेजमेंट को इस होनहार बल्लेबाज को मौका देकर आजमाना चाहिए।