#2 शार्दुल ठाकुर की जगह रविचंद्रन अश्विन
इस बदलाव के लिए कप्तान विराट कोहली को शायद ज्यादा ना सोचना पड़े। शार्दुल हैमस्ट्रिंग के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं और ऐसे में टीम मैनेजमेंट को अश्विन को उनके अनुभव तथा ऑलराउंड काबिलियत की वजह से मौका देना चाहिए। भारत के पास शार्दुल की जगह अन्य तेज गेंदबाजों को भी खिलाने का विकल्प है लेकिन उनमें से किसी के पास भी अश्विन की तरह बल्लेबाजी की काबिलियत नहीं है। बल्लेबाजी में गहराई तथा गेंदबाजी में विविधता के लिए अश्विन को मौका दिया जाना चाहिए।
#3 अजिंक्य रहाणे की जगह हनुमा विहारी
अजिंक्य रहाणे का नाम इस लिस्ट में देखकर आप लोगों को हैरानी हो सकती है लेकिन रहाणे के हालिया फॉर्म को देखते हुए उनकी जगह हनुमा विहारी को आजमाना गलत नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट को छोड़कर रहाणे का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और इस सीरीज के पहले टेस्ट में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। विहारी ने हाल ही में काउंटी क्रिकेट भी खेला है और वह काफी समय से इंग्लैंड में ही हैं। ऐसे में उनको यहाँ की परिस्थितियों का पूरी तरह से अंदाजा है। रहाणे की खराब फॉर्म के कारण अब टीम मैनेजमेंट को इस होनहार बल्लेबाज को मौका देकर आजमाना चाहिए।