भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेले इस मुकाबले के आखिरी दिन भारत को जीतने के लिए 157 रनों की दरकार थी। मगर बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया और मैच के आखिरी दिन एक गेंद का भी खेल नहीं हो सका। कई विशेषज्ञ मानते है कि अगर बारिश ना होती तो भारतीय टीम इस मैच को जीत लेती। वहीं कई विशेषज्ञों का मानना है कि इंग्लैंड टीम के भी मैच जीतने के आसार थे। खैर इन सब बातों का अब कोई मोल नहीं क्योंकि पहला टेस्ट मैच ड्रा के साथ समाप्त हो चुका है।
अब दोनों ही टीमों की निगाहें सीरीज के दूसरे मैच पर है, जोकि 12 अगस्त से क्रिकेट के मक्का यानी कि लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। लॉर्ड्स के मैदान को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है, जहां खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। इस मैदान पर शतक लगाने वाले खिलाड़ियों का नाम लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज होता है। कई भारतीय खिलाडियों का भी नाम इस में शामिल है। हर बल्लेबाज इस मैदान पर रन बनाना चाहता हैं और भारत के लिए भी उनके कई बल्लेबाजों ने इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ ढेर सारे रन बनाये हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाये हैं।
3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में सर्वाधिक रन बनाए
#3 सुनील गावस्कर (340 रन)
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर की गिनती दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज थे। गावस्कर टेस्ट में 34 शतक भी लगा चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने इस मैदान पर कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं और दो अर्द्धशतक की मदद से 340 रन बनाए।
#2 राहुल द्रविड़ (354 रन)
राहुल द्रविड़ को 'दीवार' के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वह अक्सर स्टंप और गेंदबाज के बीच दीवार बनकर खड़े हो जाते थे। द्रविड़ का क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है। वह वनडे और टेस्ट दोनों ही प्रारूपों में 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं। बात अगर लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पारियों की करें तो उनका रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने इस मैदान पर 4 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 59 की बेहतरीन औसत से 354 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 103* रनों की नाबाद शतकीय पारी भी खेली।
#1 दिलीप वेंगसरकर (508 रन)
लॉर्ड्स के मैदान पर सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दिलीप वेंगसरकर का नाम पहले स्थान पर आता है। इस मैदान पर उनका प्रदर्शन शानदार है। उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर कुल 4 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 72.57 की औसत से 508 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और एक अर्द्धशतक भी लगाया।