#2 राहुल द्रविड़ (354 रन)
राहुल द्रविड़ को 'दीवार' के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वह अक्सर स्टंप और गेंदबाज के बीच दीवार बनकर खड़े हो जाते थे। द्रविड़ का क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है। वह वनडे और टेस्ट दोनों ही प्रारूपों में 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं। बात अगर लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पारियों की करें तो उनका रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने इस मैदान पर 4 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 59 की बेहतरीन औसत से 354 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 103* रनों की नाबाद शतकीय पारी भी खेली।
#1 दिलीप वेंगसरकर (508 रन)
लॉर्ड्स के मैदान पर सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दिलीप वेंगसरकर का नाम पहले स्थान पर आता है। इस मैदान पर उनका प्रदर्शन शानदार है। उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर कुल 4 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 72.57 की औसत से 508 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और एक अर्द्धशतक भी लगाया।