#2 विजय मर्चेंट (225)
वीएम मर्चेंट एक ऐसे बल्लेबाज थे जिनका प्रथम श्रेणी औसत सर डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे स्थान पर आता है। उन्हें भारत इतिहास के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने अपने करियर के दौरान 150 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जहां उन्होंने 13470 रन बनाए हैं, इस बीच उन्होंने 52 अर्धशतक और 45 शानदार शतक भी लगाए हैं और उनका 71.64 का हैरतंगेज औसत था।
उनका घरेलू करियर भले ही लम्बा रहा हो, मगर इस बीच उन्होंने भारत के लिए केवल 10 ही टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में 2 मुकाबले खेले हैं, जहां उन्होंने एक शतक और एक ही अर्धशतक के साथ 225 रन बनाए हैं।
#1 सुनील गावस्कर (242)
सुनील गावस्कर का नाम भारत के सबसे सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग बल्लेबाजों में आता है। वह टेस्ट क्रिकेट में एक नई क्रांति लेकर आए। बड़े से बड़े दिग्गज गेंदबाजों के सामने भी उनकी निरंतरता देखने लायक हुआ करती थी। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन है जिसमे 34 शतक भी शामिल हैं।
वह ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने इस स्टेडियम में कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 242 रन बनाए हैं।