3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने इंग्लैंड में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाये हैं

सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़
सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़

#2 राहुल द्रविड़ (1376 रन)

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

टेस्ट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक राहुल द्रविड़ को भी किसी भी तरह की परिचय की आवश्यकता नहीं है। राहुल द्रविड़ को टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी के प्रदर्शन की वजह से उनको "द वाल" जैसे उपनाम से संबोधित किया जाता है। राहुल द्रविड़ का भी इंग्लैंड की सरजमीं में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में वह दूसरे स्थान पर हैं।

राहुल द्रविड़ ने 13 टेस्ट मैचों की कुल 23 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 68.80 की औसत से कुल 1376 रन बनाए है,जिसमें कुल 6 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं।

#1 सचिन तेंदुलकर (1575 रन)

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने तो लगभग हर देश में जाकर रन बनाये हैं और इसी करिश्माई प्रदर्शन की वजह से लोग उन्हें क्रिकेट का भगवान मानते हैं। इंग्लैंड में भी भारत की तरफ से सचिन का बल्ला खूब बोला है। सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सबसे पहले स्थान पर है। सचिन तेंदुलकर ने कुल 17 मैचों में 30 पारियां खेलते हुए 54.31 की औसत से 1575 रन बनाए हैं, जिसमें कुल 4 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं।

Quick Links