3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाए हैं 

कपिल देव और इशांत शर्मा
कपिल देव और इशांत शर्मा

#2 कपिल देव (17 विकेट)

कपिल देव
कपिल देव

कपिल देव और लॉर्ड्स के मैदान का रिश्ता काफी गहरा है। भारत ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में अपना पहला विश्व कप इसी मैदान पर जीता था। वह बहुत बार अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को मुश्किलों से उबार चुके है। उन्हें क्रिकेट की दुनिया में एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में याद किया जाता है। टेस्ट में कपिल देव एक बहुत ही शानदार गेंदबाज हुए और उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को लॉर्ड्स के मैदान पर भी कायम रखा।

कपिल देव ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर 4 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 32.52 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 125 रन देकर 5 विकेट रहा।

#1 बिशन सिंह बेदी (17 विकेट)

बिशन सिंह बेदी
बिशन सिंह बेदी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी इस सूची में पहले स्थान पर हैं। इंग्लैंड की पिचें तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती हैं। ऐसे में लॉर्ड्स के मैदान पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीयों की सूची में किसी स्पिनर का नाम आना बताता है कि वह किस दर्जे के खिलाड़ी थे। उन्हें अपने 12 साल के क्रिकेट करियर में 4 बार लॉर्ड्स के मैदान पर खेलने का मौका मिला। उन्होंने इस मैदान पर 4 टेस्ट मैचों में 28.94 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए।

Quick Links