3 भारतीय खिलाड़ी जो चौथे टेस्ट में इशांत शर्मा की जगह ले सकते हैं 

इशांत शर्मा मौजूदा सीरीज में प्रभावपूर्ण प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं
इशांत शर्मा मौजूदा सीरीज में प्रभावपूर्ण प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं

#2 शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर इस सीरीज में एक मैच खेल चुके हैं
शार्दुल ठाकुर इस सीरीज में एक मैच खेल चुके हैं

इशांत शर्मा को रिप्लेस करने की लिस्ट में शार्दुल ठाकुर का भी नाम शामिल है। शार्दुल भी एक स्विंग गेंदबाज हैं और इसके अलावा इनके पास बल्ले से भी अच्छा करने की क्षमता है, जिसका उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भरपूर नमूना पेश किया था। शार्दुल ठाकुर इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में खेले थे लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट के पहले वो चोटिल हो गए थे और इन्हीं की जगह इशांत को शामिल किया गया था। हालांकि अब शार्दुल फिट हो चुके हैं तथा इशांत के औसत प्रदर्शन के बाद प्लेइंग XI में एक बार फिर इन्हें मौका दिया जा सकता है।

#1 रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अभी तक इस सीरीज में एक भी मैच नहीं खिलाया गया है और कप्तान विराट कोहली को इस कारण आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है। हालांकि अब सभी को उम्मीद है कि अगले मैच में इशांत को बाहर कर अश्विन को टीम में खिलाया जायेगा। ओवल के मैदान में स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद रहती है, ऐसे में अश्विन एक अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए खेलते हुए इसी मैदान में एक पारी में छह विकेट चटकाए थे। ऐसे में अगर इशांत को बाहर किया जाता है तो अश्विन, उन्हें रिप्लेस करने के सबसे बड़े दावेदार होंगे।

Quick Links