#2 हेडिंग्ले की परिस्थितियां शार्दुल की गेंदबाजी के अनुकूल नहीं हैं
शार्दुल ठाकुर एक स्विंग कराने वाले तेज गेंदबाज हैं, जो गेंद को लगातार आगे करते हैं। हालांकि विराट कोहली ने आज मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ़ तौर पर कहा है कि हेडिंग्ले में उम्मीद के मुताबिक काफी कम घास है। इससे यह स्पष्ट होता है कि मैच में शायद स्विंग गेंदबाजी के लिए परिस्थितियां नहीं रहेंगी। अगर पिच ड्राई रहेगी तो शायद शार्दुल हमें खेलते हुए नहीं दिखेंगे। इसी वजह से इस मैच में शार्दुल को शामिल नहीं किया जाना चाहिए।
#3 अन्य गेंदबाजों का बतौर बल्लेबाज अच्छा करना
भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से लेकर अभी तक विदेशों में ऐसे गेंदबाजों को शामिल करने पर ज्यादा जोर दिया है, जो निचले क्रम में बल्लेबाजी की काबिलियत रखते हों। इसी वजह से अश्विन को टीम में ना खिलाकर रविंद्र जडेजा को खिलाया जा रहा है। वहीं शार्दुल ठाकुर भी बल्लेबाजी करना जानते हैं और उन्होंने कई मौकों पर इस बात को साबित भी किया है।
हालांकि इस आधार पर शार्दुल को खिलाकर टीम को अपने विनिंग गेंदबाजी आक्रमण में छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। भारतीय बल्लेबाजों ने अभी तक सीरीज में अच्छा किया और पिछले टेस्ट में जरूरत पड़ने पर बुमराह और शमी ने भी दिखाया कि वो भी बल्ले से योगदान दे सकते हैं। ऐसे में कप्तान विराट कोहली को निचले क्रम में बल्लेबाजी की चिंता छोड़ शार्दुल को नहीं खिलाना चाहिए।