#2 सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार के लिए यह साल अभी तक बहुत ही बेहतरीन रहा है और उन्होंने इस साल भारत के लिए टी20 तथा वनडे में डेब्यू किया और अब उन्हें अगले मैच में टेस्ट डेब्यू का भी मौका दिया जा सकता है। सूर्यकुमार ने अभी तक जितने भी मौके मिले हैं उनमें अच्छा प्रदर्शन किया है और इसकी वजह से उन पर टेस्ट में भी दांव लगाया जा सकता है। अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म को देखते हुए इस होनहार बल्लेबाज को मध्यक्रम में खिलाया जा सकता है।
सूर्यकुमार यादव के अगर घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 77 मैचों में 44 से भी ज्यादा की औसत से 5326 रन बनाए और इस दौरान 14 शतक भी लगाए हैं। उनके आंकड़ों से यह साफ तौर पर पता चलता है कि उनके अंदर लाल गेंद की क्रिकेट में भी अच्छा करने की काबिलियत है। ऐसे में ओवल टेस्ट में सूर्यकुमार को मौका दिया जा सकता है।
#1 हनुमा विहारी
अजिंक्य रहाणे को रिप्लेस करने की लिस्ट में अगर सबसे आगे कोई बल्लेबाज होना चाहिए, तो वह हनुमा विहारी हैं। हनुमा विहारी पिछले काफी समय से भारत के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए आये हैं और उन्हें अच्छे से अंदाजा है कि मध्यक्रम में कैसे खेला जाता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने भारत के लिए चोटिल होने के बावजूद एक साहसी पारी खेली थी और भारत के लिए मैच बचाया था।
इंग्लैंड दौरे के पहले वह इंग्लैंड पहुंच गए थे और उन्होंने वहां पर काउंटी क्रिकेट भी खेला। हालांकि इस दौरे पर अभी तक उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में अगर अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म को ध्यान में रखते हनुमा विहारी को भारत आजमा सकता है।