भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, इंग्लैंड की टीम करेगी बैटिंग

दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है
दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है

इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने वाले हैं। यह एक अच्छे ट्रैक की तरह दिखता है और 100 ओवर के दौरान नहीं बदलेगा। यह सीरीज का निर्णायक है और हमने दौरे पर कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है, हमने पिछले मैच से सीख ली है। भारतीय कप्तान ने यह भी बताया कि बुमराह को निगल है और वह आज का मैच नहीं खेल रहे हैं।

बटलर ने कहा कि हम बैटिंग करने की तरफ देख रहे थे। 1-1 पर चल रहे सीरीज के लिए अच्छा मैच है। हमने पिछले मैच में डिफेंड करने के लिए एक स्कोर बनाया था। हम उसी टीम के साथ जा रहे हैं।

टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (कीपर), हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma