इंग्लैंड (England) के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम (Indian Team) ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। अब तक खेले गए दो मैचों में जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। तीसरा औत अंतिम मुकाबला रविवार को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाना है। टीम इंडिया इसे जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीँ इंग्लैंड की टीम के पास यह प्रतिष्ठा बचाने का अंतिम मौका रहेगा। इंग्लैंड की टीम इसे जीतने के लिए पूरा प्रयास ज़रूर करेगी।
अब तक खेले गए दो मैचों में भारतीय टीम की आक्रामक अप्रोच रही है। पावरप्ले में तूफानी बल्लेबाजी कर इंग्लैंड पर दबाव बनाने का प्रयास किया गया है। टीम इंडिया बैटिंग और गेंदबाजी दोनों में ही सुदृढ़ नज़र आ रही है। ऐसे में इंग्लैंड के लिए चुनौती कम नहीं होगी। इंग्लिश टीम बल्लेबाजी में पूरी तरह से फ्लॉप रही है। दोनों मैचों में बल्लेबाजों ने निराश किया है। इस बारे में उनको सोचना होगा। इस मुकाबले में भी इंग्लैंड की राह आसान नहीं कही जा सकती है।
संभावित एकादश
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, मैट पार्किंसन, डेविड विली, रिचर्ड ग्लीसन।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (कीपर), रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल।
पिच और मौसम की जानकारी
ट्रेंट ब्रिज की पिच में उछाल देखने को मिल सकता है। पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही कहा जा सकता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़ा स्कोर करने की तरफ देखते हुए 180 से ऊपर रन बनाने के बारे में सोचना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार रविवार को मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। इसे सोनी स्पोर्ट्स और सोनी लिव एप पर लाइव देखा जा सकता है।