सूर्यकुमार यादव के धुआंधार शतक के बाद भारत की हार

England v India - 3rd Vitality IT20
England v India - 3rd Vitality IT20

इंग्लैंड (England) ने तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team) को 17 रनों के अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 215 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम 9 विकेट पर 198 रन बना पाई। हालांकि सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की। भारत के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने शतक जमाया।

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने तेज बैटिंग की लेकिन जोस बटलर 9 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से डेविड मलान ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। हालांकि दूसरे छोर पर खड़े जेसन रॉय धीमे रहे और वह 26 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। मलान ने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी। इस बीच फिलिप साल्ट 8 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से लिविंगस्टोन और मलान ने पारी आगे बढ़ाई। मलान 39 गेंद में 77 रन बनाकर आउट हो गए। मोईन अली बिना खाता खोले आउट हुए लेकिन ब्रूक ने 9 गेंद में 19 और क्रिस जॉर्डन ने 3 गेंद में 11 रन बनाए। लिविंगस्टोन 29 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहे और इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 215 तक पहुंचा। भारत के लिए रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट झटके। उमरान मलिक ने 56 रन दिए।

जवाब में खेलते हुए भारत की खराब शुरुआत रही। ऋषभ पन्त 1 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद विराट कोहली 11 और रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हो गए। 31 रन पर 3 विकेट गंवाकर भारतीय टीम मुश्किल में थी। इस समय सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी कर जीत की उम्मीद जगाई। इस बीच अय्यर 23 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से टीम की स्थिति खराब हो गई। कार्तिक 6 और जडेजा 7 रन बनाकर चलते बने। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने अकेले काफी प्रयास किया और शतक बनाया। वह 19वें ओवर में 55 गेंद पर 117 रन बनाकर आउट हो गए। अंततः भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 198 रन हासिल कर पाई। रीस टॉपली ने इंग्लैंड के लिए 3 विकेट झटके। डेविड विली और जॉर्डन को 2-2 विकेट मिले।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now