इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत (India) ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 125 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 50 और ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारतीय टीम के पास कुल 257 रनों की बढ़त है।
पहला सेशन
तीसरे दिन के पहले सेशन में 84/5 के स्कोर से आगे खेलते हुए जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने संभालकर बैटिंग की। शुरुआती तीस मिनट निकलने के बाद बेयरस्टो ने आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने तेजी से बैटिंग की। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी की। इस बीच बेन स्टोक्स को शार्दुल ठाकुर ने 25 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। बेयरस्टो ने तेज अर्धशतक बनाया और खेलते रहे। वह भारतीय गेंदबाजों पर टूट पड़े। सैम बिलिंग्स के साथ मिलकर बेयरस्टो ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी की। 200/6 के स्कोर पर बारिश से खेल रुक गया। लंच में कुछ ही समय बाकी था। इसके बाद लंच का ऐलान किया गया। बेयरस्टो 91 और बिलिंग्स 7 रन बनाकर क्रीज पर थे।
दूसरा सेशन
लंच के बाद दूसरे सेशन में खेलते हुए बेयरस्टो अपना शतक पूरा कर 106 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके अलावा सैम बिलिंग्स ने 36 और मैट पॉट्स ने 19 रनों की पारी खेली। इस तरह इंग्लिश टीम पहली पारी में 284 रन बनाकर आउट हो गई। सिराज ने 4, बुमराह ने 3 और शमी ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 4 रन बनाकर एंडरसन का शिकार हो गए। चायकाल तक भारत का स्कोर 1 विकेट पर 37 रन था। पुजारा 17 और हनुमा विहारी 10 रन बनाकर क्रीज पर थे।
तीसरा सेशन
अंतिम सेशन में भारतीय टीम ने हनुमा विहारी का विकेट सबसे पहले गंवाया। वह 11 रन बनाकर ब्रॉड का शिकार बने। उनके बाद आए विराट कोहली ने टिककर बैटिंग का प्रयास किया और सफलता भी मिली लेकिन 20 रन के निजी स्कोर पर उनको बेन स्टोक्स ने पवेलियन भेज दिया। पुजारा और ऋषभ पन्त ने पारी को आगे बढ़ाते हुए स्टंप्स तक विकेट नहीं गिरने दिया और अर्धशतकीय भागीदारी की। पुजारा फिफ्टी जड़ने में सफल रहे। टीम का स्कोर 3 विकेट पर 125 रन था। पुजारा 50 और पन्त 30 रन बनाकार क्रीज पर थे।