मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पर भड़के फैन्स, ट्विटर पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएँ

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Four
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Four

इंग्लैंड (England) के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाज खास नहीं कर पाए। टीम इंडिया की गेंदबाजी उम्मीद के अनुरूप नहीं रही। इंग्लैंड ने 378 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट पर 259 रनों का स्कोर बनाया।

भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 64 रन खर्च किये। उनकी गेंदबाजी में लाइन और लेंथ कुछ भी देखने को नहीं मिली। ट्विटर पर उनको टीम में शामिल करने पर सवाल खड़े हुए। भारतीय गेंदबाजी को लेकर फैन्स ने जमकर प्रतिक्रियाएँ दी। सिराफ पर फैन्स काफी भड़के हुए दिखे।

Ishant & Umesh are 1000× better than siraj twitter.com/Spread__hate/s…

(इशांत और उमेश तो सिराज से 1000 गुणा बेहतर गेंदबाज हैं)

Siraj "The run machine"🤬🤬🤬

(सिराज रन मशीन हैं)

Siraj ke lgatar 5 over karwao ....yeh saala Root Bairstow se pehle 100 maar dega 😭😭🙏
@jain_himanshu__ Bhuvi is anyday better than siraj and sardul

(सिराज और शार्दुल से भुवनेश्वर कुमार किसी भी दिन बेहतर हैं)

Why Siraj was selected over Umesh ? #ENGvsIND

(उमेश से पहले सिराज को क्यों चुना गया)

@Nikhilcricrazy @retiredout7 Shardul phir bhi theek kiya wtf was Siraj doing. Cant stick at a plan🤦🏻‍♂️Short,wide,full. Aaram se banane de diye😣
According to sirajHe is better than boult lol 🤣!Jamieson any day better than this fluke virat servant twitter.com/mufaddal_vohra…

(सिराज के अनुसार वह बोल्ट से बेहतर हैं)

Siraj needs to be dropped imo. Shardul also is of no use in these flat pitches. Prasidh should be tried and tested.

(सिराज को बाहर करना था और शार्दुल का भी इन फ़्लैट पिचों पर काम नहीं है, प्रसिद्ध कृष्णा को लाना था)

@ESPNcricinfo Pujara,Pant, Jadeja,bumrah and Siraj played against EnglandRemaining players like - Virat, Gill,Vihari,Iyer,Thakur,Shami all went Eng for tirp🙂👍One of the worst test match India had ever played😏
India has missed a golden opportunity of winning a series in England.Their batting once again disappoints in an important match. They had to give England a target of near 450.#INDvENG

(भारत ने इंग्लैंड में सीरीज जीतने का गोल्डन चांस गंवा दिया, बल्लेबाजों ने एक बार फिर से निराश किया, उन्हें इंग्लैंड को 450 का लक्ष्य देना था)

Indian tomorrow praying for rain #INDvENG https://t.co/73Qjt3eO3M
Looks like Baz ball is for real!!! #INDvENG

(लग रहा है कि बैजबॉल वास्तविक है)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
2 comments