मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पर भड़के फैन्स, ट्विटर पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएँ

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Four
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Four

इंग्लैंड (England) के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाज खास नहीं कर पाए। टीम इंडिया की गेंदबाजी उम्मीद के अनुरूप नहीं रही। इंग्लैंड ने 378 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट पर 259 रनों का स्कोर बनाया।

भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 64 रन खर्च किये। उनकी गेंदबाजी में लाइन और लेंथ कुछ भी देखने को नहीं मिली। ट्विटर पर उनको टीम में शामिल करने पर सवाल खड़े हुए। भारतीय गेंदबाजी को लेकर फैन्स ने जमकर प्रतिक्रियाएँ दी। सिराफ पर फैन्स काफी भड़के हुए दिखे।

(इशांत और उमेश तो सिराज से 1000 गुणा बेहतर गेंदबाज हैं)

(सिराज रन मशीन हैं)

(सिराज और शार्दुल से भुवनेश्वर कुमार किसी भी दिन बेहतर हैं)

(उमेश से पहले सिराज को क्यों चुना गया)

(सिराज के अनुसार वह बोल्ट से बेहतर हैं)

(सिराज को बाहर करना था और शार्दुल का भी इन फ़्लैट पिचों पर काम नहीं है, प्रसिद्ध कृष्णा को लाना था)

(भारत ने इंग्लैंड में सीरीज जीतने का गोल्डन चांस गंवा दिया, बल्लेबाजों ने एक बार फिर से निराश किया, उन्हें इंग्लैंड को 450 का लक्ष्य देना था)

(लग रहा है कि बैजबॉल वास्तविक है)

Quick Links