जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Two
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Two

इंग्लैंड (England) के खिलाफ बारिश से प्रभावित एजबेस्टन टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नाम रहा। बल्लेबाजी में तूफानी नाबाद 31 रन की पारी खेलते के बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी धाकड़ प्रदर्शन किया।

नई गेंद के साथ बुमराह ने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और लगातार दबाव भी बनाकर रखा। स्टंप्स तक इंग्लैंड की टीम का स्कोर 5 विकेट पर 84 रन था। इस तरह टीम इंडिया गेंदबाजी में भी बेहतरीन रही। बुमराह की गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ आई।

One thing’s for sure with a bowling captain like Jasprit Bumrah .. even if any of our batsmen needs a nightwatchman, he won’t allow it 🤭Hoga nahi aisa par fir bhi #INDvsENG #ENGvIND #ENGvsIND

(गेंदबाजी कप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ एक बात तय है कि नाईट वॉचमैन की आवश्यकता पर वह अनुमति नहीं देंगे)

@abhijitIITG09_ Kasam sai aaj dil jeet liya bumrah nai just amazing
India on top🔥Sensational spells from Bumrah and Shami. Treat to watch!#ENGvIND

(बुमराह और शमी का सनसनीखेज स्पैल)

Bumrah looks calmer and relaxed both in batting and bowling; the reticent bowler could be a good captain in test cricket.#ENGvsIND #bumrah

(बुमराह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में रिलैक्स नज़र आ रहे हैं वह टेस्ट में अच्छे कप्तान हो सकते हैं)

Superb captaincy by Bumrah , wow top class bowling attack , not tried all bowlers , kept pressure result is root is rootless 💥💥

(बुमराह की शानदार कप्तानी, टॉप क्लास गेंदबाजी आक्रमण, सभी गेंदबाजों को आजमाया नहीं, दबाव बनाकर रखा और नतीजा यह हुआ कि रूट आउट हो गए)

Bumrah with the bat and with the ball @Jaspritbumrah93 #ENGvIND @SonyLIV 🏏

(बैट और बॉल के साथ बुमराह)

Root couldn’t even go beyond the score of Bumrah 😂😂😂😂 #INDvsENG #ENGvIND

(रूट अपने स्कोर में बुमराह से भी आगे नहीं जा पाए)

@BCCI Superb captaincy by Bumrah , kept pressure by not bowling changes , 💥💥

(बुमराह की शानदार कप्तानी, गेंदबाजी में बदलाव नहीं रखते हुए प्रेशर बनाकर रखा)

this man was chirping after every ball bowled by Bumrah and shami. enthusiastic always.... https://t.co/Dou1n7h9Qo
@hganjoo153 Shami and Bumrah our best pair ever?

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment