इंग्लैंड (England) के खिलाफ बारिश से प्रभावित एजबेस्टन टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नाम रहा। बल्लेबाजी में तूफानी नाबाद 31 रन की पारी खेलते के बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी धाकड़ प्रदर्शन किया।
नई गेंद के साथ बुमराह ने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और लगातार दबाव भी बनाकर रखा। स्टंप्स तक इंग्लैंड की टीम का स्कोर 5 विकेट पर 84 रन था। इस तरह टीम इंडिया गेंदबाजी में भी बेहतरीन रही। बुमराह की गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ आई।
(गेंदबाजी कप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ एक बात तय है कि नाईट वॉचमैन की आवश्यकता पर वह अनुमति नहीं देंगे)
(बुमराह और शमी का सनसनीखेज स्पैल)
(बुमराह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में रिलैक्स नज़र आ रहे हैं वह टेस्ट में अच्छे कप्तान हो सकते हैं)
(बुमराह की शानदार कप्तानी, टॉप क्लास गेंदबाजी आक्रमण, सभी गेंदबाजों को आजमाया नहीं, दबाव बनाकर रखा और नतीजा यह हुआ कि रूट आउट हो गए)
(बैट और बॉल के साथ बुमराह)
(रूट अपने स्कोर में बुमराह से भी आगे नहीं जा पाए)
(बुमराह की शानदार कप्तानी, गेंदबाजी में बदलाव नहीं रखते हुए प्रेशर बनाकर रखा)