भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले वनडे मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस वक्त काफी अच्छे लय में लग रहे हैं लेकिन वो पहले वनडे में ज्यादा रन नहीं बना पाएंगे।
इंग्लैंड और भारत के बीच 12 जुलाई को 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच द ओवल, लंदन में होगा। टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में जीत दर्ज की थी, ऐसे में कहा जा सकता है कि उनके हौसले बुलंद हैं। टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत के साथ शुरुआत करते हुए सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने अंतिम टी20 में जीत दर्ज की थी, ऐसे में उनका प्रयास भी पहले एकदिवसीय मुकाबले में जीत हासिल करना होगा।
वहीं इस मैच में सबकी निगाहें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर भी होंगी। वो इस मुकाबले में शतक लगाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। हालांकि आकाश चोपड़ा का मानना है कि रोहित शर्मा ज्यादा रन नहीं बना पाएंगे।
रोहित शर्मा और शिखर धवन को लेकर आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी
उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'शिखर धवन और रोहित शर्मा दोनों मिलकर 75 से ज्यादा रन बनाएंगे। मैं ये नहीं कह रहा कि 75 रनों की साझेदारी होगी लेकिन अगर आप दोनों प्लेयर्स के रन मिलाएंगे तो ये 75 रन से ज्यादा होंगे। रोहित अच्छे दिख रहे हैं लेकिन बड़ा स्कोर अभी तक नहीं आया है।'
आपको बता दें कि अगर रोहित शर्मा इस मैच में शतक लगाते हैं तो फिर वो किसी एक देश में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इंग्लैंड में अभी तक रोहित शर्मा ने 7 वनडे शतक लगाए हैं।