भारतीय टीम (Indian Team) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है। पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 25.2 ओवर में 110 रन पर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए भारत ने 18.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 114 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय बिना खाता खोले आउट हो गए। उनको बुमराह ने पवेलियन भेज दिया। इसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स भी खाता नहीं खोल पाए। दोनों को बुमराह और शमी ने आउट किया। बुमराह यहीं नहीं रुके और बेयरस्टो के अलावा लिविंगस्टोन को भी आउट कर दिया। बेयरस्टो ने 7 रन बनाए। लिविंगस्टोन खाता नहीं खोल पाए। जोस बटलर कुछ देर टिके लेकिन वह भी 30 रन बनाकर शमी का शिकार हो गए। बुमराह ने अपना पांचवां शिकार ब्रेडन कार्स को बनाया। वह 15 रन बनाकर आउट हुए, अंतिम विकेट के रूप में डेविड विली आउट हुए, उनको 21 रन पर बुमराह ने आउट किया। इस तरह इंग्लिश टीम 25.2 ओवर में 110 रन बनाकर आउट हो गई। बुमराह ने 19 रन देकर 6 विकेट झटके। शमी ने 3 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 विकेट झटका।
जवाब में खेलते हुए भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने धाकड़ बैटिंग की। दोनों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का सहजता से सामना किया। रोहित शर्मा आक्रामक मूड में दिखाई दिए। उन्होंने नियमित अंतराल पर गेंदों को सीमा रेखा से बाहर भेजा और अपना 45वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। वह 58 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों के साथ 76 रन बनाकर नाबाद रहे। धवन 31 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 18.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 114 रन बनाकर मैच जीत लिया।