इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। भारतीय कप्तान ने कहा कि कुछ घास का आवरण है और साथ ही बादल छाए हुए हैं। मुझे लगता है कि कुछ समय में सूरज निकल जाएगा। हम अपने सामने स्कोर चाहते हैं। शमी, बुमराह गेंद को स्विंग करा सकते हैं। विकेटों को लेना और स्कोरिंग पर ब्रेक लगाना महत्वपूर्ण है। विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं और श्रेयस अय्यर नम्बर तीन पर खेलेंगे।
बटलर ने कहा कि हम भी शायद यही निर्णय लेते। मैं अपने बारे में और अपनी भूमिका के बारे में काफी सीख रहा हूँ। रूट, बेयरस्टो, स्टोक्स को लेकर उन्होंने कहा कि इनकी वापसी का स्वागत करना शानदार है।
टीमें
India
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
England
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली।