भारतीय टीम (Indian Team) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 110 रन बनाकर आउट हो गई। भारतीय गेंदबाजी के स्टार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) रहे। उन्होंने महज 19 रन देकर ही 6 इंग्लिश खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखा दी। इंग्लैंड के बल्लेबाज चारों खाने चित नज़र आए।
इंग्लैंड की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जोस बटलर रहे। बटलर ने 30 रनों की पारी खेली। अन्य सभी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। बुमराह की धाकड़ गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब आया।
(आधुनिक भारतीय क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह वास्तविक रॉक स्टार हैं)
(इंग्लैंड को 110 पर आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह)
(टेस्ट में बैजबॉल था और अब बूमबॉल था)
(जसप्रीत बुमराह के लिए याद रखने योग्य दिन)
(वह दुनिया से अलग नहीं बल्कि उनकी दुनिया ही अलग है, वर्ल्ड में सभी प्रारूप में वह बेस्ट गेंदबाज हैं)
(कल्पना करिए कि अंतिम टेस्ट में गेंदबाजों के लिए कुछ मदद होती)