दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम (Indian Team) अब इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहला टी20 खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। साउथैम्पटन में होने वाले इस मैच को जीतकर दोनों टीमें बढ़त हासिल करना चाहेंगी।
कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले से वापसी कर रहे हैं। वहीं विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पन्त जैसे दिग्गजों को आराम दिया गया है। टीम इंडिया रैंकिंग में टॉप पर है और इंग्लैंड की नज़रें इस स्थान को हथियाने पर होगी। इंग्लिश टीम अपने नए कप्तान जोस बटलर के साथ मैदान पर उतरेगी। स्टार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स को इस सीरीज से रेस्ट दिया गया है। दोनों टीमों में टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं, ऐसे में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है। भारतीय टीम ने हाल ही में आयरलैंड में दो मैचों की सीरीज में जीत दर्ज की है लेकिन यहाँ मामला अलग रहेगा। इंग्लैंड के पास धुआंधार बल्लेबाजों वाली टीम है।
संभावित एकादश
England
जोस बटलर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट, जेसन रॉय, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, रीस टॉपली
India
रोहित शर्मा (कप्तान), दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान/उमरान मलिक, हर्षल पटेल
पिच और मौसम की जानकारी
साउथैम्पटन में मैच शाम को है, ऐसे में शुरुआती नमी का फायदा उठाने के लिए टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़ा स्कोर करने की तरफ देखना होगा। आसमान में हल्के बादल देखने को मिल सकते हैं।
मैच का सीधा प्रसारण
इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार रात 10 बजकर 30 मिनट पर होगी। सोनी स्पोर्ट्स और सोनी लिव पर मैच का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है।