शुभमन गिल को बतौर कप्तान क्या सीखने की है जरूरत, गैरी कर्स्टन ने बताया एमएस धोनी का फॉर्मूला

Shubman Gill, MS Dhoni, Indian Test Captain
शुभमन गिल और एमएस धोनी (Photo Credit: Getty Images)

Shubman Gill needs to learn man management: भारत के सबसे सफल कप्तानों की बात की जाती है तो उसमें एमएस धोनी का नाम सबसे ऊपर आता है। धोनी ने अपनी कप्तानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब टीम इंडिया को जीतने में मदद की। इसके अलावा उन्होंने युवा और सीनियर खिलाड़ियों को भी बखूबी संभाला था। धोनी को सफलता दिलाने में दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन का भी अहम रोल है, जिन्होंने बतौर हेड कोच उनके साथ काम किया। अब कर्स्टन ने टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल पर अपनी राय दी है। उन्होंने गिल की कुछ चीजों के लिए सराहना की है, साथ ही कहा कि अगर युवा खिलाड़ी को लंबे समय तक कप्तान के रूप में सफल होना है तो धोनी की तरह मैन मैनेजमेंट की स्किल विकसित करनी होगी।

Ad

भारतीय टीम की कमान टेस्ट में रोहित शर्मा के हाथ में थी लेकिन हिटमैन का बल्लेबाजी प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों में अच्छा नहीं रहा और इस दौरान टीम को न्यूजीलैंड से घर पर सीरीज हारनी पड़ी, वहीं ऑस्ट्रेलिया में भी शिकस्त का सामना करना पड़ा। ऐसे में उन पर काफी सवाल खड़े हो रहे थे और फिर रोहित ने मई में सोशल मीडिया के माध्यम से टेस्ट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी। इसके बाद, बीसीसीआई और कोच गौतम गंभीर ने शुभमन गिल पर भरोसा जताया और उन्हें टेस्ट की कमान सौंप दी। गिल की पहली ही सीरीज इंग्लैंड दौरा है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है। हालंकि, बतौर बल्लेबाज गिल 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

गैरी कर्स्टन ने शुभमन गिल को एमएस धोनी का फॉर्मूला अपनाने की दी सलाह

Rediff.com के साथ एक इंटरव्यू में, गैरी कर्स्टन ने गिल के लीडर के रूप में विकास के प्रति आत्मविश्वास व्यक्त किया। उन्होंने बल्लेबाज से बेहतर मैन मैनेजमेंट बनने पर काम करने का भी आग्रह किया, जिसमें धोनी ने उत्कृष्टता हासिल की। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ओपनर ने कहा,

"ये शुरुआती दिन हैं। मुझे लगता है कि उसमें महान संभावनाएं हैं। कप्तानी एक पूरी चीजों का समूह है जिसे आपको एक साथ लाना है। वह खेल में एक महान विचारक हैं। वह खुद एक अच्छा खिलाड़ी है। लेकिन कई चीजें हैं जिन्हें आपको सही करना है। और मुझे लगता है कि मैन मैनेजमेंट किसी भी लीडर की तरह महत्वपूर्ण होगा। धोनी इसमें माहिर थे। अगर गिल एक लीडर के रूप में इस चीज को सक्रिय कर सकते हैं, तो मुझे लगता है कि उसके पास भारत के लिए एक महान कप्तान बनने की सभी विशेषताएं हैं।"

आपको बता दें कि गैरी कर्स्टन ने शुभमन गिल को करीब से देखा है। उन्होंने गुजरात टाइटंस में रहते हुए गिल के साथ काफी काम किया है। कर्स्टन ने गिल की गेम की समझ और तकनीक की भी तारीफ की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications