भारत (Indian Cricket Team) और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट (ENG vs IND) लॉर्ड्स में खेला गया, जिसे भारत ने जीतने में कामयाबी हासिल की। हालांकि इस मैच में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच काफी छींटाकशी देखने को मिली और दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने कोई भी मौका नहीं छोड़ा लेकिन अब खबर आ रही है कि कुछ बेंच पर बैठे भारतीय खिलाड़ियों ने ड्रिंक देकर लौटते समय बल्लेबाजी के लिए जाते हुए ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) को रास्ता देने से इंकार कर दिया था। इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुयी है लेकिन इंग्लिश मीडिया में जरूर इस तरह की रिपोर्ट्स आ रही हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवे दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा, जो काफी मुश्किल लग रहा था और इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स के शून्य पर आउट होने के बाद भारत ने आक्रामक रवैया अपनाया और लगातार दवाब बनाने की कोशिश की। इंग्लैंड के बल्लेबाज एक-एक करके आउट होते गए और भारत मैच में जीत की तरफ अग्रसर होता गया।
हालांकि अब ख़बरें आ रही हैं कि मैच के आखिरी दिन जब इंग्लैंड का 90 रन के स्कोर पर सातवां विकेट गिरा तब ओली रॉबिन्सन ड्रेसिंग रूम से मैदान की तरफ बल्लेबाजी के लिए जा रहे थे। उसी दौरान ड्रिंक्स देकर मैदान से लौट रहे भारतीय खिलाड़ियों ने इस खिलाड़ी को रास्ता नहीं दिया।
The Guardian न्यूज़पेपर की एक रिपोर्ट के अनुसार, "जैसे ही रॉबिन्सन पवेलियन की सीढ़ियों से उतरते हैं, उसी समय विपरीत दिशा से कुछ भारतीय खिलाड़ी मैदान से ड्रिंक देकर वापस आ रहे होते हैं। रॉबिन्सन ने रूककर उनके एकतरफ होने का इन्तजार किया। वे एकतरफ नहीं हटे।रॉबिन्सन ने इन्तजार किया। उन्होंने इन्तजार किया। इसके बाद एक फैशन में अजीब तरह से एक-दूसरे को रगड़ते हुए आगे निकले। हालांकि यह सब कुछ सेकंड तक ही चला लेकिन अंतिम दिन इस चीज़ को समझ पाना मुश्किल ही है।"
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने हासिल की थी शानदार जीत
लॉर्ड्स टेस्ट काफी रोमांचक रहा तथा एक समय इस टेस्ट में मेजबान टीम की पकड़ मजबूत नजर आ रही थी लेकिन मैच के पांचवें दिन बुमराह और शमी की 89 रन की साझेदारी ने भारत की स्थिति मजबूत कर दी। मैच के पांचवे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रन चाहिए थे और मैच में 60 ओवर बाकी थे। ऐसे में भारत को मैच जीतने के लिए लगातार विकेट निकालने की जरूरत थी और टीम के गेंदबाजों ने ठीक वैसा ही किया तथा इंग्लैंड की पूरी टीम को 120 के स्कोर पर आउट करते हुए 151 रन से जीत दर्ज की।