इंडिया vs इंग्लैंड (IND vs ENG) नॉटिंघम टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की गेंदबाजी से पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) काफी प्रभावित हैं। इंजमाम ने कहा है कि उन्होंने भारत की इतनी बेहतरीन गेंदबाजी लाइन अप इससे पहले कभी नहीं देखी थी। उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने लगातार इंग्लैंड के ऊपर दबाव बनाए रखा।
नॉटिंघम टेस्ट मैच जीतने के लिए भारत को अभी 157 रन चाहिए और उनके 9 विकेट बचे हुए हैं। भारतीय तेज गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को पहली पारी में सिर्फ 183 रन पर समेट दिया था और 278 रन बनाकर 95 रनों की महत्वपूर्ण लीड हासिल की थी।
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने ज्यादा बेहतर बल्लेबाजी की और 303 रन बनाए। कप्तान जो रूट ने शानदार शतक लगाया। हालांकि पहली पारी की बढ़त की वजह से भारत को 209 रनों का टार्गेट मिला। अब भारतीय टीम के पास इस टेस्ट मैच में जीत हासिल करने का सुनहरा मौका है।
इंजमाम उल हक ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारतीय टीम की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा,
खेल के पहले दिन ही अपने तेज गेंदबाजों के दम पर भारत ने इस सीरीज के लिए एक मोमेंटम सेट कर दिया था। उन्होंने शुरू से ही इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। उपमहाद्वीप की टीमों को इंग्लैंड में पहले टेस्ट मैच में हमेशा दिक्कत होती रही है क्योंकि वहां पर अलग लाइन पर गेंदबाजी करनी पड़ती है। लेकिन भारत के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर पूरी तरह से शिकंजा कस लिया।
इंजमाम उल हक ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ
इंजमाम उल हक ने जसप्रीत बुमराह की काफी तारीफ की जिन्होंने मैच में कुल मिलाकर 9 विकेट चटकाए। उन्होंने आगे कहा,
बुमराह ने पहली पारी में 4 विकेट चटकाकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। रूट ने पहली पारी में अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन वो कभी भी बुमराह के सामने कंफर्टेबल नहीं दिखे। इसके अलावा दूसरे तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की। मैंने भारतीय टीम की इतनी बेहतरीन गेंदबाजी लाइन अप कभी नहीं देखी थी। भारत में पहले भी बेहतरीन तेज गेंदबाज हुए हैं लेकिन इस वक्त के बॉलर काफी तेज हैं।