भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने SENA देशों में गेंदबाजी करते हुए एक अनोखी उपलब्धि हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए बुमराह ने अपने 100 पूरे कर लिये हैं। इस मामले में बुमराह ने अनिल कुंबले, जहीर खान जैसे दिग्गजों के साथ नाम दर्ज कराया है।
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में खेलते हुए दूसरी पारी में बुमराह ने यह उपलब्धि हासिल की। बुमराह ने क्रॉली को दूसरे सत्र में आउट कर यह आंकड़ा प्राप्त किया। क्रॉली और लीज ने पहले विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की थी और बुमराह ने इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बुमराह ने चाय ब्रेक के बाद ओली पोप को भी पवेलियन की राह दिखाई। इस तरह SENA देशों में उन्होंने अपने विकेटों की संख्या 101 पहुंचा दी।
सेना देशों में सबसे ज्यादा विकेट पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले के नाम है। उन्होंने 141 विकेट अपने नाम किये थे। उनके बाद इशांत शर्मा ने 130 और जहीर खान ने 119 विकेट झटके हैं। मोहम्मद शमी के नाम 119 और कपिल देव के नाम 117 विकेट है। इस लिस्ट में अब बुमराह का नाम भी शामिल हो गया है।
इससे पहले भारतीय टीम ने चौथे दिन के खेल में अपनी दूसरी पारी में 245 रनों का स्कोर बनाया। ऋषभ पन्त ने अर्धशतकीय पारी खेली। पुजारा 66 रन बनाकर आउट हुए। अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप हो गए। टीम इंडिया से और रनों की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और इंग्लैंड की टीम को 378 रनों का लक्ष्य मिला।