भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये मैच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को फॉर्म में आने के लिए सही मौका है, क्योंकि इंडियन टीम पर अब कोई दबाव नहीं है। टीम सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है, इसलिए ये खिलाड़ी अपना टाइम लेकर खेल सकते हैं।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में 49 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब इस सीरीज में एक मैच और बचा है। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 170 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 17 ओवर में 121 रन बनाकर आउट हो गई और उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है और इसी वजह से अब उनके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है। पार्थिव पटेल के मुताबिक रोहित शर्मा और कोहली को बड़े स्कोर करने के लिए ये एक सुनहरा मौका है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा यहां पर रन बना सकते हैं - पार्थिव पटेल
क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'तीसरा टी20 मैच ट्रेंट ब्रिज में होगा जो एक बैटिंग पिच है। ये भारत के लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि फैंस चाहते हैं कि रोहित शर्मा बड़े रन बनाएं। वो अच्छे लय में दिखाई दे रहे हैं लेकिन अपने 30 रनों के स्कोर को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली के बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं आ रहे हैं। हालांकि अब टीम के ऊपर दबाव नहीं है। वो सीरीज पहले ही जीत चुके हैं, इसलिए ये दोनों खिलाड़ी टाइम लेकर खेल सकते हैं।'