रोहित शर्मा ने नेट प्रैक्टिस में कुछ आकर्षक शॉट लगाए

रोहित शर्मा ने नेट अभ्यास में कुछ बेहतरीन शॉट जड़े
रोहित शर्मा ने नेट अभ्यास में कुछ बेहतरीन शॉट जड़े

भारतीय टीम (Indian Team) इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम के साथ नेट सेशन में हिस्सा लिया। रोहित शर्मा को कुछ आकर्षक शॉट जड़ते हुए देखा गया। पहले टी20 मुकाबला साउथैम्पटन के एजेज बाउल में खेला जाना है। सीरीज में कुल तीन मुकाबले होने हैं।

Ad

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अभ्यास सेशन में हिस्सा लिया और बैटिंग की। उनके बल्ले से कुछ शानदार शॉट देखने को मिले। रोहित शर्मा ने ड्राइव, पंच और इनसाइड आउट जैसे शॉट खेलने का प्रयास किया और उनको सफलता भी मिली। स्टेडियम के ट्विटर हैंडल से रोहित शर्मा की बैटिंग का वीडियो जारी किया गया। इसमें वह काफी अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं।

भारतीय टीम को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि पहले टी20 में टेस्ट खेलने वाले नाम नहीं होंगे। बीसीसीआई ने इस मुकाबले के लिए एक अलग टीम का चयन पहले ही कर दिया था। ऐसे में अन्य खिलाड़ियों का खेल देखने लायक रहेगा। आयरलैंड दौरे से इंग्लैंड आए दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या का गेम अहम रहने वाला है। दोनों का बेहतरीन खेल टीम इंडिया की सफलता के लिए काफी अहम हो जाता है।

Ad

पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications