रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की खराब फील्डिंग पर उठाए सवाल, ड्रॉप कैचों को लेकर दिया बयान

England v India - 3rd Vitality IT20
England v India - 3rd Vitality IT20

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया की खराब फील्डिंग पर सवाल उठाए हैं। जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में कई कैच ड्रॉप किए उससे कप्तान खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी फील्डिंग में सुधार करना होगा।

भारतीय टीम ने पहले वनडे में भी कई कैच ड्रॉप किए थे और दूसरे मुकाबले में भी ये सिलसिला जारी रहा। इंग्लैंड की पारी के 8वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय का कैच ड्रॉप कर दिया। इसके बाद उन्होंने जॉनी बेयरेस्टो के साथ 41 रनों की साझेदारी की। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने डेविड विली का कैच ड्रॉप किया और इसका फायदा उठाकर उन्होंने एक बेहतरीन पारी खेल दी। डेविड विली का कैच भारतीय टीम को खासतौर पर महंगा पड़ा।

भारतीय टीम के ड्रॉप कैचों को लेकर रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया

कप्तान रोहित शर्मा टीम की इस फील्डिंग से खुश नहीं नजर आए। उन्होंने मैच के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

अगर आपको मुकाबले जीतनें हैं तो फिर कैच पकड़ने होंगे। कुल मिलाकर कहें तो हमारी गेंदबाजी अच्छी रही लेकिन बल्लेबाजी खराब रही।

आपको बता दें कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने भारत को 100 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 49 ओवर में 246 रन बनाए और जवाब में भारतीय टीम 38.5 ओवर में ही सिर्फ 146 रन पर सिमट गई। कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल सका। इस जीत के बाद इंग्लैंड ने सीरीज में वापसी कर ली है।

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी सीरीज उसके नाम रहेगी।

Quick Links