रोहित शर्मा की कोरोना रिपोर्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट

रोहित शर्मा टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे
रोहित शर्मा टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे

ताजा कोरोना रिपोर्ट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर अच्छी खबर आई है। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना संक्रमण की वजह से रोहित शर्मा इंग्लैंड (England) के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। वह अब सफेद गेंद सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।

पीटीआई के अनुसार बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हां, रोहित का नेगेटिव परीक्षण आया है और चिकित्सा प्रोटोकॉल के अनुसार अब क्वारंटीन से बाहर है। हालांकि वह नॉर्थैम्पटनशायर के खिलाफ आज का टी20 अभ्यास मैच नहीं खेल रहे हैं क्योंकि उन्हें शुरुआती टी20 मैच से पहले कुछ रिकवरी समय और प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी।

रोहित शर्मा के तीन कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए थे। इसके बाद वह टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए थे। 1 जुलाई से शुरू हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं।

टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पन्त और रविन्द्र जडेजा खेल रहे हैं। ऐसे में टी20 सीरीज के दौरान वे दूसरे मैच से जुड़ेंगे। बीसीसीआई दो अलग टीमों का ऐलान किया है। टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को रेस्ट देने के मकसद से ऐसा किया गया। इसका अर्थ यही है कि ये दिग्गज पहले टी20 मैच में खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

भारतीय टी20 टीम

पहले टी20 मैच के लिए: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment