भारत (Indian Cricket Team) के महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने साल 2002 में हेडिंग्ले टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत को याद करते हुए इस मैच से जुड़ी कुछ ख़ास यादों को अपने समर्थकों के साथ साझा की। इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम को भी 25 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (ENG vs IND) का तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में ही खेलना है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए सचिन ने मैच शुरू होने के एक दिन पहले अपने यूट्यूब चैनल पर उस ऐतिहासिक जीत का जिक्र किया। सचिन का मानना है कि यह जीत उनके क्रिकेट करियर के सबसे खास पलों में से एक थी क्योंकि उन्होंने एक बार यॉर्कशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेला था।
उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 8 विकेट खोकर 628 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की तिकड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और तीनों ही दिग्गजों ने शतक बनाया था और फिर मेजबान टीम को फॉलोऑन के लिए कहा। अंतत: इंग्लैंड को पारी और 46 रन से हार का सामना करना पड़ा।
तेंदुलकर ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस जीत के बारे में बात करते हुए कहा,
“मैंने (हेडिंग्ले में) एकमात्र टेस्ट मैच 2002 में खेला था। मैंने शतक बनाया था। किसी तरह का लगाव था। यह एक मुश्किल ट्रैक था लेकिन हमने एक मजबूत टोटल बनाया और इंग्लैंड को एक पारी से हराया। इसलिए हमारे लिए बड़ी जीत। यह वास्तव में मेरी सबसे अच्छी याद है। उस मैदान पर इंग्लैंड को हराना मेरे लिए बहुत मायने रखता था।"
हेडिंग्ले एक वेन्यू के रूप में हमेशा खास रहेगा - सचिन तेंदुलकर
सचिन ने साल 1992 में यॉर्कशायर के साथ अपने काउंटी खेलने के बारे में भी बताया। वह 120 से अधिक वर्षों में टीम के लिए पेशेवर क्रिकेट खेलने वाले पहले नॉन-यॉर्कशायर खिलाड़ी थे। उन्होंने कहा,
“1992 में, मैं यॉर्कशायर के लिए एक प्रो के रूप में हेडिंग्ले में खेला और वे कुछ महीने यादगार रहे। उसके बाद मैंने कुछ वनडे मैच खेले लेकिन टेस्ट मैच नहीं। हां, हेडिंग्ले एक वेन्यू के रूप में हमेशा मेरे लिए खास रहेगा क्योंकि मैं वहां सभी को जानता था।"