ENGvIND: सुरेश रैना की भारतीय एकदिवसीय टीम में वापसी, अम्बाती रायडू की जगह टीम में हुए शामिल

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए अम्बाती रायडू की जगह सुरेश रैना की भारतीय टीम में वापसी हुई है। गौरतलब है कि यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण अम्बाती रायडू को टीम से बाहर कर दिया गया है। भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए यो-यो टेस्ट पास अनिवार्य कर दिया गया है और इसी वजह से रायडू से पहले मोहम्मद शमी भी टीम से बाहर चुके हैं। इन दोनों के अलावा संजू सैमसन भी यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण भारत 'ए' टीम से बाहर हो चुके हैं। सुरेश रैना फिलहाल भारतीय टी20 टीम के नियमित सदस्य हैं और अब लगभग ढाई साल बाद एकदिवसीय टीम में उनकी वापसी हुई है। एकदिवसीय टीम में वापसी से रैना के लिए विश्व कप में खेलने की संभावनाएं फिर से जाग गई हैं। हाल ही में हुए आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए रैना ने 445 रन बनाये और बढ़िया फॉर्म का उन्हें फायदा भी मिला। अब भारत की अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए रैना, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच मुकाबला होगा। सुरेश रैना ने अभी तक अपने करियर में 223 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 शतक और 36 अर्धशतक की मदद से 5568 रन बनाये हैं। रैना की गिनती भारत के प्रमुख एकदिवसीय बल्लेबाजों में की जाती है और इसी वजह से उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुये उन्हें टीम में शामिल किया गया है। भारत की 2011 विश्व विजेता टीम के अलावा 2015 की विश्व कप टीम में भी रैना शामिल थे। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई, दूसरा मैच 14 जुलाई और तीसरा मैच 17 जुलाई को खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, सुरेश रैना, श्रेयस अय्यर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कॉल, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह।

Edited by Staff Editor