भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya kumar yadav) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में जबरदस्त धुआंधार शतक लगाया। उन्होंने अपनी इस पारी के बाद ट्वीट कर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 17 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट खोकर 198 रन ही बना पाई। भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त शतक लगाया लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से टीम को जीत नहीं दिला सके। इस हार के बावजूद भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।
टार्गेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही थी। टीम ने पावरप्ले में ही अपने 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और स्कोर को 150 रन तक लेकर गए। सूर्यकुमार ने अकेले दम पर इंडियन टीम को मैच में बनाए रखा।
सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 55 गेंद पर 117 रन बनाए
उन्होंने 55 गेंद पर 14 चौके और 6 छक्के की मदद से 117 रनों की शानदार पारी खेली। 19वें ओवर में वो एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए और इसी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। सूर्यकुमार यादव के इस पारी की काफी तारीफ हो रही है और खुद उन्होंने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने ट्वीट करके अपनी इस पारी की तस्वीरें शेयर की और कहा,
इस सीरीज का समापन मैंने एक खास पारी के साथ किया।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।