इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम (Indian Team) ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। टीम इंडिया पहली पारी में 416 रन बनाकर आउट हो गई। रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आकर अपना शतक पूरा कर लिया।
जसप्रीत बुमराह का खेल देखने लायक रहा। वह स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन जड़ने में सफल रहे, उनमें 29 रन बल्ले से आए थे। बुमराह ने चार चौके और दो छक्के जड़े। एक वाइड का चौका भी इस ओवर में आया। ब्रॉड को बुमराह ने पूरी तरह से पीछे धकेल दिया। इस बैटिंग के बाद ट्विटर पर फैन्स ने कहा कि हमें युवराज सिंह की याद आ गई। बुमराह को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।
(भारत के खिलाफ खेलते समय स्टुअर्ट ब्रॉड की स्थिति)
(ब्रॉड के नाम अब भारत के खिलाफ दो रिकॉर्ड है, टेस्ट और टी20 दोनों में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन)
(इन दोनों में एक चीज एक जैसी है, क्या आप जानते हैं)
(भूल गया था कि मैं टेस्ट मैच देख रहा हूँ)
(जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को ध्वस्त कर दिया जैसे युवराज ने टी20 वर्ल्ड कप में किया था)