लॉर्ड्स में आज से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट शुरू हुआ। पहले दिन पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को सिर्फ 184 रनों पर ढेर कर दिया और जवाब में पहले दिन स्टंप्स तक 50/1 का स्कोर बनाकर बढ़िया शुरुआत कर ली है। स्टंप्स के समय अजहर अली 18 और हैरिस सोहेल 21 रन बनाकर नाबाद थे। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। 16वें ओवर तक मार्क स्टोनमैन (4), कप्ता जो रूट (4) और डेविड मलान (6) पवेलियन में थे। लंच के समय स्कोर 72/3 था। एलिस्टेयर कुक और जॉनी बैर्स्टो ने चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़े, लेकिन लंच के बाद बैर्स्टो 27 रन बनाकर आउट हो गए। एलिस्टेयर कुक ने अपना 56वां अर्धशतक पूरा किया, लेकिन चाय से पहले वो भी 70 रन बनाकर चलते बने और चाय के समय इंग्लैंड का स्कोर 165/5 था। चाय के पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पारी 184 रनों पर समेट दी। इंग्लैंड ने अपने आखिरी 5 विकेट सिर्फ 16 रनों में गँवा दिए। बेन स्टोक्स 38, जोस बटलर 14, पहला टेस्ट खेल रहे डॉमिनिक बेस 5, मार्क वुड 7 और स्टुअर्ट ब्रॉड खाता खोले बिना आउट हुए। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद अब्बास और हसन अली ने 4-4 एवं मोहम्मद आमिर एवं फहीम अशरफ ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और इमाम-उल-हक सिर्फ चार रन बनाकर छठे ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन उसके बाद अजहर अली और हैरिस सोहेल ने 38 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम को संभाल लिया है। अब देखना है कि कल पाकिस्तान पहली पारी में बढ़त हासिल करती है या इंग्लैंड की टीम अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मेहमानों की पारी जल्दी समाप्त करती है। डॉमिनिक बेस इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट खेलने वाले 685वें खिलाड़ी बने। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 184 (एलिस्टेयर कुक 70, मोहम्मद अब्बास 4/23, हसन अली 4/51) पाकिस्तान: 50/1 (हैरिस सोहेल 21*, अजहर अली 18*, स्टुअर्ट ब्रॉड 1/10)