ENGvPAK, पहला टेस्ट: दूसरे दिन चार अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान बेहद मजबूत स्थिति में, बढ़त 150 के पार

लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान ने मेजबान इंग्लैंड के ऊपर शिकंजा कस लिया है। दूसरे दिन स्टंप्स तक पाकिस्तान ने इंग्लैंड के 184 के जवाब में 350/8 का स्कोर बना लिया है और उनकी बढ़त 166 रनों की हो गई है। दूसरे दिन स्टंप्स के समय मोहम्मद आमिर 19 और मोहम्मद अब्बास खाता खोले बिना खेल रहे थे। दूसरे दिन पाकिस्तान की तरफ से चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाये और उनकी बड़ी बढ़त का यही प्रमुख कारण है। पहले दिन के स्कोर 50/1 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान ने लंच तक 136/3 का स्कोर बना लिया था। हैरिस सोहेल 39 और अजहर अली अपना 28वां अर्धशतक पूरा करने के बाद 50 के स्कोर पर आउट हुए। लंच के बाद बाबर आज़म एवं असद शफीक ने टीम को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरे सत्र में पाकिस्तान ने दो विकेट गँवाए और असद शफीक (59, 20वां अर्धशतक) के बाद कप्तान सरफ़राज़ अहमद (9) जल्दी आउट हो गए। बाबर आज़म और असद शफीक ने चौथे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। चाय के समय स्कोर 227/5 था। चाय के बाद तीसरे सत्र में पाकिस्तान ने तीन विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाये, लेकिन इसके अलावा बाबर आज़म (68, छठा अर्धशतक) भी हाथ में चोट लगने की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए। तीसरे सत्र में शादाब खान (52) ने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया और बाबर आज़म के चोटिल होने के बाद फहीम अशरफ (37) के साथ 72 रनों की साझेदारी निभाई। हालाँकि इंग्लैंड ने स्टंप्स से पहले तीन विकेट जल्दी-जल्दी लेकर वापसी की कोशिश की और कल उनकी निगाहें पाकिस्तान को जल्द से जल्द ऑल आउट करने पर होगी, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की कोशिशें 200 रनों का बढ़त हसिल करने की होगी। इंग्लैंड की तरफ से अभी तक जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स ने 3-3 और स्टुअर्ट ब्रॉड एवं मार्क वुड ने एक-एक विकेट लिया है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 184 पाकिस्तान: 350/8 (बाबर आज़म 68, असद शफीक 59, शादाब खान 52, बेन स्टोक्स 3/73)