पाकिस्तान के खिलाफ 24 मई से लॉर्ड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। जो रूट की कप्तानी वाली इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की वापसी हुई है और साथ ही समरसेट के युवा ऑफ स्पिन डॉमिनिक बेस को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि जोस बटलर को जेम्स विंस की टीम में जगह मिली है और करीब डेढ़ साल बाद उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली है। जोस बटलर मौजूदा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने लगातार पांच मैचों में अर्धशतक लगाया और उनके जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में जगह दी। हालाँकि बटलर की वापसी एक बल्लेबाज के तौर पर हुई है और इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर की भूमिका जॉनी बैर्स्टो ही निभाएंगे। टीम में कप्तान जो रूट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, वहीं अनुभवी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक और मार्क स्टोनमैन सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे। मध्यक्रम में जोस बटलर के अलावा डेविड मलान और विकेटकीपर जॉनी बैर्स्टो को टीम में जगह मिली है। तेज़ गेंदबाजी की जिम्मेदारी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की अनुभवी जोड़ी के पास है। उनके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स भी टीम में मौजूद हैं। इसके अलावा तेज़ गेंदबाज मार्क वुड और डॉमिनिक बेस 12 सदस्यीय टीम को पूरा कर रहे हैं। इंग्लैंड की इस टीम के चार सदस्य आईपीएल में भी खेल रहे हैं, लेकिन पहले टेस्ट से पहले यह सभी खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके होंगे। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला टेस्ट 24 मई से लॉर्ड्स में और दूसरा टेस्ट 1 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम फ़िलहाल आयरलैंड के खिलाफ उनके ऐतिहासिक पहले टेस्ट में हिस्सा ले रही थी और वह टेस्ट जीतने के बाद अब पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड पहुंच जाएगी, जहाँ पहले टेस्ट से पहले उन्हें लेस्टरशायर के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलना है। पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम: जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, मार्क स्टोनमैन, डेविड मलान, जोस बटलर, जॉनी बैर्स्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड और डॉमिनिक बेस।