ENG vs PAK: रूट के दोहरे शतक और वोक्स की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत मेज़बान की पकड़ मज़बूत

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ओल्डट्रैफ़र्ड में चल रहे दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन इंग्लैंड के नाम रहा। जो रूट के दोहरे शतक (254) और क्रिस वोक्स (58, 3/18) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड बेहद मज़बूत स्थिति में पहुंच गया है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 589/8 रनों पर घोषित की और दिन का खेल ख़त्म होने तक पाकिस्तान के 4 विकेट महज़ 57 रनों पर गिरा दिए। मेज़बान ने दूसरे दिन 314/4 से आगे खेलते हुए पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर ख़बर ली। पहले दिन 141 रन बनाने वाले जो रूट आज भी लाजवाब लय में थे और उनका अच्छा साथ निभाया क्रिस वोक्स ने, रूट ने अपना 150 रन पूरा किया और वोक्स ने अर्धशतक भी जड़ दिया था। इंग्लैंड को पांचवां झटका वोक्स के तौर पर लगा जब 58 रन बनाकर वोक्स यासिर शाह को विकेट दे बैठे। लॉर्ड्स टेस्ट में 'मैन ऑफ़ द मैच' रहे यासिर शाह के लिए ये एकमात्र सफलता थी। दूसरे छोर से जो रूट बेहतरीन फ़ॉर्म में थे और उन्होंने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक बना डाला। रूट 254 रन बनाकर वहाब रियाज़ की गेंद पर मोहम्मद हफ़ीज़ को कैच थमा बैठे। 81 गेंदो पर 58 रन की पारी खेलते हुए जॉनी बेस्ट्रो ने इंग्लैंड की रनगति बढ़ाई और फिर 589 रनों पर कुक ने पारी घोषित कर दी। पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज़ को 3 विकेट मिली। यासिर शाह का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, उन्होंने 54 ओवर में 213 रन लुटा दिए। 589 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ख़राब रही, दिन का खेल ख़त्म होने तक पाकिस्तान ने अपने 4 विकेट महज़ 57 रन पर खो दिए हैं। मोहम्मद हफ़ीज़ (18), युनिस ख़ान (1), अज़हर अली (1) और राहत अली (4) पैवेलियन लौट चुके हैं। वोक्स को तीन जबकि स्टोक्स को एक क़ामयाबी हासिल हुई। क्रीज़ पर सलामी बल्लेबाज़ शान मसूद (30*) और मिस्बाह-उल-हक़ (1*) रन पर खेल रहे हैं। पाकिस्तान अभी भी इंग्लैंड से 532 रन पीछे है। संक्षिप्त स्कोर कार्ड इंग्लैंड पहली पारी 589/8 घोषित (रूट 254, रियाज़ 3/106) पाकिस्तान पहली पारी 57/4 (मसूद 30*, वोक्स 3/18)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications