हेडिंग्ले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बारिश के खलल के बीच इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली। दूसरे दिन सिर्फ 59 ओवर का खेल हो सका और पाकिस्तान के 174 के जवाब में इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 302/7 का स्कोर बना लिया है और अभी तक बढ़त 128 रनों की हो गई है। दूसरे दिन स्टंप्स के समय जोस बटकर 34 और सैम करन 16 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे दिन पहले सत्र का खेल बारिश के कारण नहीं खेला जा सका। दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने पहले दिन के स्कोर 106/2 से आगे खेलते हुए चायकाल तक कप्तान जो रूट (45) का विकेट गंवाकर 199/3 का स्कोर बना लिया था। आखिरी सत्र में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बढ़िया वापसी की, लेकिन इंग्लैंड ने इसके बावजूद 300 का आंकड़ा पार कर लिया। चाय के बाद कल के नाईट वॉचमैन डॉमिनिक बेस 49, डेविड मलान 28, जॉनी बैर्स्टो 21 और क्रिस वोक्स 17 रन बनाकर आउट हुए। आठवें विकेट के लिए अभी तक जोस बटलर और सैम करन ने 17 रनों की अविजित साझेदारी निभा ली है और कल इंग्लैंड की नज़रें 350 का स्कोर पार करने पर होगी, वहीं मेहमान टीम जल्द से जल्द मेजबानों को ऑल आउट करना चाहेगी। पाकिस्तान की तरफ से अभी तक मोहम्मद आमिर और फहीम अशरफ ने 2-2 और मोहम्मद अब्बास, शादाब खान एवं हसन अली ने एक-एक विकेट लिया है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 174 इंग्लैंड: 302/7 (डॉमिनिक बेस 49, एलिस्टेयर कुक 46, फहीम अशरफ 2/43, मोहम्मद आमिर 2/64)