ENGvPAK, दूसरा टेस्ट: पहले दिन पाकिस्तान 174 रनों पर ढेर

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आज से हेडिंग्ले में दूसरा टेस्ट शुरू हुआ और पहले दिन मेजबानों ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों को सिर्फ 174 रनों पर समेट दिया। पहले दिन स्टंप्स के समय तक इंग्लैंड ने 106/2 का स्कोर बना लिया था और पाकिस्तान की पहली पारी से सिर्फ 68 रन पीछे हैं। स्टंप्स के समय कप्तान जो रूट 29 और नाईट वाचमैन डॉमिनिक बेस खाता खोले बिना नाबाद थे। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन ये फैसला तब गलत साबित हुआ जब लंच तक पाकिस्तान ने 68 के स्कोर पर चार विकेट गँवा दिए थे। लंच से चाय के बीच में पाकिस्तान ने 106 रन बनाए लेकिन बचे हुए 6 विकेट भी गँवा दिए। चाय से पहले पाकिस्तान की पूरी पारी सिर्फ 48.1 ओवर में 174 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 56 रन शादाब खान ने बनाये और उसी के बदौलत पाकिस्तान का स्कोर 150 के पार पहुंचा। हैरिस सोहेल ने 28 और हसन अली ने तेज़ 24 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स ने 3-3 और पहला मैच खेल रहे सैम करन ने एक विकेट लिया। जवाब में इंग्लैंड को एलिस्टेयर कुक (46) और कीटन जेनिंग्स (29) ने 53 रनों की शुरुआत दिलाई लेकिन स्टंप्स से पहले दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए। फ़िलहाल कप्तान जो रूट नाबाद हैं और कल उनकी नज़रें पाकिस्तान के ऊपर बड़ी बढ़त हासिल करने की होगी। पाकिस्तान की तरफ से अभी तक फहीम अशरफ और हसन अली ने एक-एक विकेट लिया है। गौरतलब है कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से आगे है। इंग्लैंड के लिए सैम करन (686वें खिलाड़ी) और पाकिस्तान के लिए उस्मान सलाहउद्दीन (232वें खिलाड़ी) ने अपना टेस्ट डेब्यू किया। दूसरी तरफ एलिस्टेयर कुक ने अपना लगातार 154वां टेस्ट खेला और एलेन बॉर्डर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 174 (शादाब खान 56, स्टुअर्ट ब्रॉड 3/38, जेम्स एंडरसन 3/43, क्रिस वोक्स 3/55) इंग्लैंड: 106/2 (एलिस्टेयर कुक 46, जो रूट 29*, फहीम अशरफ 1/16)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now