इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का दूसरा मुक़ाबला शुक्रवार को ओल्ड ट्रैफ़र्ड में शुरू हुआ। जहां पहला दिन मेज़बान इंग्लैंड के नाम रहा, अलेस्टेयर कुक (105) और जो रूट (141*) के शतकों की बदौलत इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक 4 विकेट पर 314 रन बना लिए हैं। इससे पहले टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया, इंग्लिश टीम में दो महत्वपूर्ण बदलाव किए गए। फ़िट जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स की वापसी हुई, जैक बॉल और स्टीफन फ़िन को बाहर बैठना पड़ा। पाकिस्तान ने अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई छेड़ छाड़ नहीं किया। एलेक्स हेल्स और कुक ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की थी, लेकिन मोहम्मद आमिर के शानदार यॉर्कर का हेल्स कोई जवाब न दे सके और 10 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद नंबर-3 पर आए जो रूट ने कप्तान कुक का बख़ूबी साथ निभाया। दोनों ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर ख़बर ली। लॉर्ड्स में मैन ऑफ़ द मैच रहे यासिर शाह का जादू इन दोनों पर चलता हुआ नज़र नहीं आया, कुक और रूट ने मिलकर इस लेग स्पिनर पर जमकर प्रहार किया। कुक ने अपना 29वां शतक 157 गेंदो पर पूरा कर लिया था। पाकिस्तान के हाथो से मैच निकलता जा रहा था। पाकिस्तान की आख़िरी उम्मीद मोहम्मद आमिर पर टिकी थी और आमिर ने कुक को भी क्लीन बोल्ड करते हुए पाकिस्तान के लिए वापसी की एक उम्मीद जगाई। कुक 105 रन बनाकर आउट हुए, इसके तुंरत ही बाद राहत अली ने जेम्स विंस को भी विकेट के पीछे आउट करा इंग्लैंड को एक और झटका दे दिया था। रूट एक छोर से शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे और 167 गेंदो पर अपना शतक पूरा कर लिया था, लेकिन दिन का खेल ख़त्म होने के कुछ देर पहले राहत अली ने गैरी बैलेंस का बैलेंस बिगाड़ते हुए स्टंप्स बिखेर डाले। फ़िलहाल जो रूट 141 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और उनके साथ 2 रनों पर क्रिस वोक्स क्रीज़ पर मौजूद हैं। संक्षिप्त स्कोर कार्ड इंग्लैंड पहली पारी 314/4 (रूट 141*, कुक 105, आमिर 2/63)