ENG vs PAK: तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान की पकड़ मजबूत, अजहर अली ने जड़ा शतक

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान ने यहाँ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इंग्लैंड के पहली पारी के 297 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 257 रन बना लिए थे। पहली पारी के बढ़त से वो अब सिर्फ 40 रन पीछे हैं और कल टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान एक बड़ी बढ़त लेकर इंग्लैंड पर दबाव बनाना चाहेगी। अजहर अली ने पाकिस्तान की तरफ से शानदार 139 रनों की पारी खेली और वो दिन के आखिरी गेंद पर आउट हुए। स्टम्प्स के समय यूनिस खान 21 रन बनाकर नाबाद थे। पहले दिन इंग्लैंड की पूरी टीम 297 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी और पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी करने वाले सोहेल खान ने 5 विकेट लिए थे। आज पहली पारी में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मोहम्मद हफीज पहले ही ओवर में जेम्स एंडरसन के हाथों खाता खोले बिना आउट हो गए। लेकिन इसके बाद अजहर अली ने समी असलम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 181 रन जोड़ डाले। असलम अभाग्यशाली रहे कि 82 रन पर रन आउट हो गए। तीसरे विकेट के लिए अजहर अली ने यूनिस खान के साथ 76 रन जोड़े लेकिन दिन के आखिरी गेंद पर उन्हें क्रिस वोक्स ने आउट कर दिया। तीसरे दिन इंग्लैंड जल्दी-जल्दी विकेट लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहेगी, वहीँ पाकिस्तान अपने स्कोर को 400 के ऊपर ले जाने का लक्ष्य रखेगी। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 297, पाकिस्तान: 257/3.

Edited by Staff Editor