ओल्ड ट्रेफर्ड में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से शुरू हुए चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 260/6 का स्कोर बना लिया है। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट और बेन स्टोक्स ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन फिर भी दक्षिण अफ्रीका ने नियमित अन्तराल पर विकेट लेकर पहले दिन का खेल इंग्लैंड के पक्ष में नहीं जाने दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और दक्षिण अफ्रीका ने वर्नन फिलैंडर और क्रिस मॉरिस को बाहर बिठा दिया। उनकी जगह डुआने ओलिवियर और थ्युनिस डी ब्रुइन को मौका दिया गया। इंग्लैंड को पहला झटका 35 के स्कोर पर ही लगा और कीटन जेनिंग्स सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद एलिस्टेयर कुक और टॉम वेस्टली ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए 92 के स्कोर पर कुक (46) और वेस्टली (29) को आउट कर दिया। इसके बाद जो रूट ने डेविड मलान (18) के साथ 52 रन जोड़े, लेकिन मलान को मोर्कल ने आउट किया। 187 के स्कोर पर जो रूट भी 52 रन बनाकर आउट हो गए। छठे विकेट के लिए बेन स्टोक्स (58) ने जॉनी बैर्स्टो के साथ 65 रन जोड़कर टीम को 250 के पार पहुंचाया, लेकिन स्टंप्स से पहले स्टोक्स आउट हो गए। स्टंप्स के समय बैर्स्टो 33 और टोबी रोलैंड-जोन्स खाता खोले बिना खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा और डुआने ओलिवियर ने 2-2 और मोर्नेल मोर्कल एवं केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिया है। अब देखना है कि कल इंग्लैंड की ये पारी कहाँ तक जाती है और क्या दक्षिण अफ्रीका उन्हें 300 से पहले ऑल आउट कर पाएगी? टेस्ट से पहले ओल्ड ट्रेफर्ड के पवेलियन एंड को जेम्स एंडरसन का नाम दे दिया गया और इसके लिए एंडरसन को सम्मानित भी किया गया। गौरतलब है कि एंडरसन इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं और बहुत जल्द वो 500 विकेट का आंकड़ा छू लेंगे। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 260/6 (स्टोक्स 58, रूट 52, रबाडा 2/52, ओलिवियर 2/72)