ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल में डाल दिया है। पहली पारी में इंग्लैंड ने जॉनी बैर्स्टो के शानदार 99 रनों की बदौलत 362 रन बनाए थे, जिसके जवाब में स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 220/9 हो गया था। जेम्स एंडरसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अभी तक 4 विकेट लिए हैं। स्टंप्स के समय मोर्ने मोर्कल 18 रन बनाकर नाबाद थे। पहले दिन के स्कोर 260/6 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड को पहले सेशन में शुरूआती झटके लगे, लेकिन जॉनी बैर्स्टो ने जेम्स एंडरसन के साथ आखिरी विकेट के लिए 50 रन जोड़कर टीम को 350 के पार पहुंचाया। हालाँकि बैर्स्टो अभाग्यशाली रहे कि 99 के स्कोर पर आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मोर्ने मोर्कल, डुआने ओलिवियर और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डीन एल्गर खाता खोले बिना आउट हो गए। उसके बाद चाय तक हाशिम अमला (30) और हेनो कुह्न (24) भी आउट हो चुके थे। चाय के बाद जेम्स एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका की पारी जबरदस्त झटके दिए और आखिरी सेशन में 127 रन बनने में 6 विकेट गिर गए। टेम्बा बवुमा ने सबसे ज्यादा 46 रनों का योगदान दिया। फाफ डू प्लेसी ने 27, क्विंटन डी कॉक ने 24 और कगिसो रबाडा ने 23 रनों का योगदान दिया। एंडरसन के चार विकेट के अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड, मोइन अली ने 2-2 और टोबी रोलैंड-जोन्स ने 1 विकेट लिया है। अब देखना है कि इंग्लैंड को कल पहली पारी में कितने रनों की बढ़त मिलती है और दक्षिण अफ्रीका की आखिरी जोड़ी कितने रन जोड़ती है। साथ ही क्या जेम्स एंडरसन पारी में एक बार फिर 5 विकेट ले पाएँगे? ओल्ड ट्रेफर्ड के पवेलियन एंड को जेम्स एंडरसन का नाम दिया गया है और उन्होंने इस सम्मान का मान रखते हुए शानदार गेंदबाजी की है। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 362 (जॉनी बैर्स्टो 99, रबाडा 4/91) दक्षिण अफ्रीका: 220/9 (टेम्बा बवुमा 46, जेम्स एंडरसन 4/33)