ओवल में चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के ऊपर पहली पारी में 178 रनों की बड़ी बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में 74/1 का बना लिया है। इंग्लैंड के पास अब कुल मिलाकर 252 रनों की बढ़त है, लेकिन बारिश के कारण तीसरे दिन सिर्फ इंग्लैंड की पारी में सिर्फ 21.2 ओवरों का खेल हो पाया। अब इंग्लैंड इस उम्मीद में होगी कि टेस्ट के बचे हुए दोनों दिन पूरा खेल हो सके और उनके पास मैच जीतने का मौका हो। गौरतलब है कि ओवल में ये 100वां टेस्ट खेला जा रहा है। तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पारी 126/8 से बढ़ते हुए 175 रनों पर ऑल आउट हुई। तेमबा बवुमा के 52 रन और मोर्ने मोर्केल (17) के साथ उनकी 47 रनों की साझेदारी ने टीम को फॉलोऑन से बचाया। फिलैंडर ने हॉस्पिटल से आने के बाद बल्लेबाजी की और नाबाद 10 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से टोबी रोलैंड-जोन्स ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी पहली ही पारी में 5 विकेट ले लिए। उनके अलावा जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लंच के बाद नौवें ओवर में एलिस्टेयर कुक सिर्फ 7 रन बनाकर मोर्ने मोर्कल की गेंद पर पर आउट हो गए। टेस्ट क्रिकेट में मोर्केल ने कुक को रिकॉर्ड 11वीं बार आउट किया। इसके बाद कीटन जेनिंग्स (34*) और टॉम वेस्टली (28*) ने दूसरे विकेट के लिए अविजित 44 रन जोड़ लिये हैं। बारिश के कारण तीसरे दिन के खेल में तीसरा सेशन बिलकुल नहीं हो पाया। पूरे दिन में सिर्फ 37 ओवर का ही खेल हो पाया और अब चौथे और पांचवें दिन इसकी भरपाई की जाएगी। अब देखना ये है कि इंग्लैंड की ये दूसरी पारी कहाँ तक जाती है? दक्षिण अफ्रीका की कोशिश होगी कि वो कल जल्द से जल्द इंग्लैंड की दूसरी पारी को समाप्त करें, वहीं इंग्लैंड की नज़रें 400 से ऊपर के बढ़त की तरफ होगी। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 353 एवं 74/1 (जेनिंग्स 34*, मोर्केल, 1/20) दक्षिण अफ्रीका: 175 (टेम्बा बवुमा 52, टोबी रोलैंड-जोन्स 5/57)