ओवल में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को मुश्किल में डाल दिया है। इंग्लैंड ने पहली पारी में बेन स्टोक्स के बेहतरीन शतक की बदौलत 353 रन बनाये थे, जिसके जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स के समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 126/8 था। मेहमान टीम अभी भी पहली पारी के आधार पर 227 रन पीछे हैं और अब देखना है ये कि क्या तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका फॉलोऑन बचा पाएगी। दूसरे दिन 171/4 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड को एलिस्टेयर कुक (88) के तौर पर जल्द ही बड़ा झटका लगा। इसके बाद बेन स्टोक्स ने जॉनी बैर्स्टो (36) के साथ छठे विकेट के लिए 75 रन जोड़े। लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 269/6 था और स्टोक्स अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे। लंच के बाद मोइन अली 16 और टोबी रोलैंड-जोन्स 25 रन बनाकर आउट हुए। बेन स्टोक्स ने अपना पांचवां शतक पूरा किया और टीम को 350 के पार पहुँचाने में मदद की। 353 के स्कोर पर स्टोक्स (112) आखिरी विकेट के तौर पर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मोर्ने मोर्कल और कगिसो रबाडा ने 3-3, फिलैंडर ने 2 और केशव महाराज एवं क्रिस मॉरिस ने 1-1 विकेट लिया। चाय तक दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका लग चुका था और डीन एल्गर आउट हो चुके थे। चाय के बाद टोबी रोलैंड-जोन्स ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार गेंदबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और 61 रनों तक मेहमानों में 7 विकेटर चुके थे। एल्गर (8) के बाद हाशिम अमला (6) , हेनो कुह्न (15), क्विंटन डी कॉक (17) और कप्तान फाफ डू प्लेसी (1) फ्लॉप रहे। टेम्बा बवुमा ने कगिसो रबाडा (30) के साथ 53 रन जोड़कर टीम को 100 के पार पहुंचाया। 114 के स्कोर पर रबाडा को स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट कर दिया। रोलैंड-जोन्स के 4 विकेट के अलावा जेम्स एंडरसन ने भी 2 विकेट लिए। बेन स्टोक्स और ब्रॉड को एक-एक सफलता हाथ लगी। स्टंप्स के समय बवुमा 34 और मोर्ने मोर्कल 2 रन बनाकर खेल रहे थे। अब देखना है कि क्या रोलैंड-जोन्स अपने पहले ही टेस्ट में पारी में 5 विकेट ले पाते हैं या नहीं और इंग्लैंड को पहली पारी में कितने रनों की बढ़त मिलती है। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 353 (स्टोक्स 112, मोर्कल 3/70) दक्षिण अफ्रीका: 126/8 (बवुमा 34*, रोलैंड-जोन्स 4/39)